सभी टेलीकॉम कंपनियों को पीछे छोड़ जियो ने फिर मारी बाजी

 ट्राई (भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) ने 4जी इंटरनेट स्पीड को लेकर अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की है। ट्राई की इ रिपोर्ट के अनुसार इस बार भी रिलायंस जियो ने 4जी इंटरनेट स्पीड में बाकी टेलीकॉम कंपनियों को पीछे छोड़कर बाजी मारी है। हालांकि मई की तुलना में इस महीने की 4जी स्पीड स्लो रही, लेकिन फिर भी बाकी कंपनियों की तुलना में ये काफी तेज है।

ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक, जियो जून में 18.8 मेगाबाइट प्रति सेंकेंड (एमबीपीएस) की औसत डाउनलोड स्पीड के साथ एक बार फिर सबसे तेज 4 जी मोबाइल सेवा प्रदाता के रूप में उभरा है। ट्राई ने सभी टेलीकॉम कंपनियों के 4जी इंटरनेट स्पीड के लिए चार्ट जारी किए, जिसके अनुसार, जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 18.8 मेगाबाइट प्रति सैकेंड रही है। हालांकि ये स्पीड मई महीने की 19.12 एमबीपीएस स्पीड से स्लो है।

ट्राई ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जियो, इंडियन मोबाइल ब्रॉडबेंड सर्विस मार्केट में पिछले सात महीने में 4जी मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी में सबसे आगे है। जियो के बाद वोडाफोन 12.29 एमबीपीएस डाउनलोड स्पीड के साथ दूसरे नंबर पर है। इसके बाद 11.68 एमबीपीएस स्पीड के साथ आईडिया तीसरे नंबर पर और चौथे नंबर पर 8.23 एमबीपीएस की औसत डाउनलोड स्पीड के साथ एयरटेल है।

FREE!!! Registration