आज से शुरू होगी XIAOMI REDMI NOTE 4 की सेल

शाओमी रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन की बिक्री 5 जुलाई से ऑनलाइ सेल के लिए अवेलेबल होगा। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और मीडॉटकॉम पर ये स्मार्टफोन दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। इस सेल में ये Xiaomi Redmi Note 4 के चार कलर वेरिएंट गोल्ड, ग्रे, मैट ब्लैक और सिल्वर कलर में कस्टमर्स के लिए उपलब्ध होंगे।

अगर बात इस स्मार्टफोन की कीमत की करें तो इंडिया में इसके तीन वेरिएंट ऑनलाइन सेल के लिए मौजूद हैं। इसकी कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वाला शुरुआती वेरिएंट आप खरीद सकते हैं। अगर बात दूसरे वेरिएंट की करें तो 10,999 रुपये में 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज के साथ शाओमी रेडमी नोट 4 खरीद सकते हैं। इसके तीसरे वेरिएंट में 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज मिलेगा जिसकी कीमत करीब 12,999 रुपये है।

पढ़ें- इंटरनेट पर ये 'खास' चीजें सर्च करती हैं लड़कियां

श्याओमी रेड्मी नोट 4 मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन के साथ आता है और इसमें रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यह एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित एमआईयूआई 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 एमएसएम8953 ऑक्टा कोर एसओसी प्रोसेसर है, इसके साथ ग्राफ़िक्स के लिए अड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है।

पढ़ें- खतरनाक हो सकता है गूगल से हर बात पूछना !

फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट मौजूद है, जिसमें दूसरा सिम स्लॉट एसडी कार्ड स्लॉट के लिए यूज किया जा सकता है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक स्पेस बढ़ा सकते हैं। इस फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2.5डी कर्व ग्लास के साथ आएगी। फोन में 13मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन की बैटरी 4100mAh पॉवर की है।

FREE!!! Registration