Jio लॉन्च करेगा 500 रुपये वाला 4G फोन

 

Reliance Jio आये दिन नए नये offers लाता रहता है. इस बार तो Jio बहुत ही बड़ा धमाका करने वाली है. जहां Mobile कंपनियां GST के बाद mobile महंगा करने वाली थी वहीं जियो ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे अब mobile कंपनियों को मोबाइल और सस्ते करने पड़ जायेंगे. सुनने में आया है की Reliance जियो इस महीने अपना 4G फ़ोन launch कर सकता है.

यह 4G फ़ोन एक feature phone होगा जिसकी कीमत मात्र 500 रुपये होगी. अगर ऐसा सच में हो जाता है तो एक बार फिर Jio कई कंपनियों को घर वापस भेज देगा. मतलब अगर jio ने 500 रुपये में 4G VoLTE phone launch कर दिया तो कई विदेशी कंपनियों को नुकसान हो सकता है और वो वापस विदेश लौट सकती हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो reliance industry की सालाना आम बैठक 21 july को होनी है जिसमें reliance के मालिक मुकेश अम्बानी इस feature phone का ऐलान कर सकते है. इस feature फ़ोन के आलावा इसी मौके पर jio के कुछ नए tariff plans का भी ऐलान हो सकता है. इससे पहले मुकेश अंबानी ने 11 अप्रैल को धना धन धन ऑफर की घोषणा की थी जो कि अब खत्म होने जा रहा है. रिपोर्ट्स की माने तो reliance ने जियो के ऐसे ही feature phones के करीब 2 करोड़ सेट बनाने के order दिए हैं जो कि इस महीने launch हो सकते हैं.

reliance जियो sim के इस वक्त india में करोड़ों users है. लेकिन फिर भी अभी कई लोग इस sim का फायदा नहीं उठा पा रहें हैं. क्योकि जियो sim सिर्फ 4G फोन में ही चलता है इसे 3G और 2G फ़ोन में नहीं इस्तेमाल किया जा सकता इसलिए जियो कम पैसे में 4G feature फ़ोन ला रहा है. ताकि जो लोग महंगे 4G phones नहीं खरीद सकते वो एक सस्ता feature फ़ोन ले लें. वैसे जियो के इस फ़ोन की फोटो बहुत पहले ही leak हो चुकी है लेकिन अब लगता है ये बहुत ही जल्द launch हो जाएगा. इस फ़ोन में आपको MyJio, Jio Live TV, Jio video और Jio Music की shortcut key दी हुईं हैं. इस phone में lock key के साथ ही इसमें टॉर्चलाइट भी दी गई है.

FREE!!! Registration