Nokia 9 में होगा 41MP रियर कैमरा, फोटोज और फीचर्स हुए Leak

गैजेट डेस्क। हाल ही में नोकिया ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पुराने 3310 और नोकिया 5 और नोकिया 3 को लॉन्च किया था। यह दोनों कंपनी के बजट फोन हैं। जिन्हें कम कीमत में नोकिया ने लॉन्च किया है। लेकिन अब कंपनी जल्दी ही अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 9 लॉन्च करने जा रही है। इस फोन के फोटोज लीक हुए हैं। इसके साथ ही इसका वीडियो भी यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। आइए जानते हैं कैसा होगा ये फोन...
 

  लग्जरी फोन की तरह होगा डिजाइन 
फोन का डिजाइन एकदम लग्जरी होगा। इसका कंपेरिजन प्रीमियम स्मार्टफोन Vertu से किया जा रहा है। बॉडी मेटल से बनी हुई है। इसमें पावरफुल इंटरनल बॉडी का यूज किया गया है जो कंपनियां अपने फ्लैगशिप फोन में करती हैं।


FREE!!! Registration