फ़ैज़ाबाद : फ़ैज़ाबाद से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एक संदिग्ध एजेंट को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ जारी है.
गिरफ्तार शख्स की पहचान आफताब अली के रूप के हुई है, जोकि फैजाबाद के ख्वासपुरा का रहने वाला है. यूपी एटीएस, मिलिट्री इंटेलिजेंस और यूपी इंटेलिजेंस ने एक ज्वॉइंट ऑपरेशन के दौरान आफताब को बुधवार को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि इस मामले में अभी और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
बताया जा रहा है कि आफताब अली ने पाकिस्तान में ISI से जासूसी का प्रशिक्षण लिया है. वह पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी से संपर्क में रहा है. ATS के पास इसके पुख्ता सबूत हैं. उसके फोन से कैंट एरिया की तस्वीरें भी बरामद हुई हैं.