'ॐ' सुनने के बाद बच्ची को क्या हुआ, देखें ये

नई दिल्ली: 'ओम' शब्द के बारे में जितना लिखा जाए कम है और 'ओम' शब्द के असर को भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी मान दिया जाता है.

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वारयल हो रहा है. इसमें एक शख्स 'ओम' शब्द का इस्तेमाल करके अपनी बच्ची को सुला देता है. वीडियो में दिखाया गया है कि बच्ची काफी तेज-तेज चिल्लाकर रो रही होती है.

तब ही पिता जिसने बच्ची को गोद में लिया होता है वह उसके सामने 'ओम' का उच्चारण करने लगता है और बच्ची चुप होकर सो जाती है. यह बिल्कुल किसी जादू की तरह लगता है.इस वीडियो में आप देखेंगे कि पिता से ओम सुनते ही रोती हुई यह बच्ची एकदम चुप हो जाती है और उसके चेहरे पर एक अलग ही सुकून नजर आता है.

 
 
 

इस वीडियो को फेसबुक पर सेन डिएगो में रहने वाले डेनियन इसेनमैन ने पोस्ट किया था. डेनियल की पत्नी का नाम डायना है. यह उनका पहला बच्चा है. डेनियल ने पहले इस ट्रिक का लाइव वीडियो किया था.

उसके बाद उन्होंने दोबारा ठीक वैसा ही वीडियो पोस्ट किया. जिसने भी यह वीडियो देखा वह डेनियल की कला से इंप्रेस हो गया. कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने कहा कि वे अपने बच्चों को सुलाने के लिए ऐसा ही करते हैं.

FREE!!! Registration