स्‍कूल के छात्रों को रखना होगा ‘योगी हेयरकट’,

 

टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार यह मामला गुरुवार को सामने आया जब कुछ छात्रों को रिशभ अकेडमी को-एजुकेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल में इसलिए प्रवेश करने को नहीं मिला क्योंकि उनके बाल उचित तरीके से नहीं कटे हुए थे। स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी के सेक्रेटरी रंजीत जैन ने कहा ‘जब छात्र हमारी बात नहीं समझ पाए तो मैंने छात्रों से योगी के जैसा हेयरकट कराने को कहा। हम आर्मी की तरह शॉर्ट हेयरकट चाहते हैं।'

FREE!!! Registration