आज हम आपको हादसे की एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं जो ना सिर्फ आपको झकझोर कर रख देगी, बल्कि ये सोचने पर भी मजबूर कर देगी कि कहीं इंसानियत की भी मौत तो नहीं हो रही है. मेरठ की सड़क पर एक्सीडेंट के बाद एक बेटी दो हिस्सों में कट गई. उसकी सांसे चल रही थी और बार-बार यही बोल रही थी- मम्मी आई लव यू, मुझे बचा लो.' वो तड़प रही थी. मां रो रही थी, लेकिन लोग इस हादसे का मोबाइल से वीडियो बनाने में जुटे हुए थे.
मेरठ की एक सड़क पर घटी इस घटना की तस्वीरों को हम आपको नहीं दिखा सकते हैं, लेकिन ये हादसा ऐसा है, जहां सड़क दुर्घटना के बाद एक बेटी का शरीर दो हिस्सों में बंट चुका है. रोती बिलखती मां असहाय सी अपनी बिटिया के लिए जार-जार हो रही है. तब उसकी लाडो की सांस चल रही थी. टूटती सांसों से वो अपनी मां को आई लव यू बोल रही थी. मम्मी मुझे बचा लो. बस यही गुहार लगा रही थी. मां का कलेजा फटा जा रहा था.