नई दिल्ली: मोदी सरकार ने आज अंतरिम बजट पेश किया है. बजट से जुड़ी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. राहुल गांधी के विरोधी इस तस्वीर के साथ अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं. इतना ही नहीं इस तस्वीर के अलग-अलग मीम भी बनाए जा रहे हैं और बजट की तारीफ कर रहे हैं.आप भी जानिए आखिर राहुल गांधी की इस तस्वीर में ऐसा क्या है?
राहुल समेत कांग्रेस के दूसरे नेताओं के चेहरों के हाव भाव बदले
दरअसल मोदी सरकार ने आज लोकसभा चुनाव से पहले अपना आखिरी बजट पेश किया. पीयूष गोयल जैसे-जैसे बजट पढ़ते गए, पीएम मोदी टेबल थपथपाकर खुशी जाहिर करते गए. इस दौरान विपक्ष में बैठे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस के दूसरे नेताओं के चेहरों के हाव भाव बदलते गए. राहुल गांधी गाल पर हाथ टिका कर मायूसी के साथ बजट सुनते रहे.
तस्वीर में राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के नेता
हालांकि विपक्ष मोदी सरकार के इस बजट को जुमला करार दे रहा है. सोशल मीडिया पर भी कई लोग बजट को लेकर मोदी सरकार की आलोचना भी कर रहे हैं.