जम्मू शहर के बिगड़े माहौल के बीच बठिंडी व शहर के अन्य हिस्सों में रहने वाले कश्मीर के लगभग साढ़े तीन हजार लोग 24 घंटे में घाटी भेजे गए। रविवार रात लगभग 500 वाहनो में रवाना किया गया। पुलिस की सुरक्षा के बीच इन वाहनों को बठिंडी से रवाना किया गया।
दरअसल, पहले साइंस कालेज में देशविरोधी नारेबाजी फिर पुलवामा हमले के बाद जम्मू में जबरदस्त आक्रोश था। इस दौरान जम्मू में कई जगहों पर कथित रूप से कुछ लोगों द्वारा देश विरोधी नारेबाजी ने माहौल को बिगाड़ दिया। इससे कश्मीरी लोग स्थानीय लोगों के निशाने पर आ गए।
सूत्रों का कहना है कि रविवार को बठिंडी से रवाना होने वाले करीब 500 वाहनों में 400 निजी वाहन, एक दर्जन बसें और बाकी के लोग किराये के वाहन शामिल थे। पुलिस का कहना है कि दरबार मूव के साथ काफी लोग जम्मू आते हैं। कई लोग बच्चों को छुट्टियां पड़ने की वजह से भी कश्मीर आते हैं। अब वहां पर छुट्टियां खत्म होने वाली हैं। शायद इस वजह से लोग चले गए।