मौलाना की धमकी, बीजेपी से कोई यहां आया तो मार-मार के...

कोलकाता के टीपू सुल्तान मस्जिद के इमाम के बोल फिर से बिगड़ गए हैं. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संघ के लोगों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया और बीजेपी वालों को मार कर भगा देने की बात कही. वह तीन तलाक से लेकर लाल बत्ती तक, सब पर बेधड़क बोलते रहे.

 

इमाम मौलाना सैयद नूर उल रहमान बरकती साहब जब भी बोलते हैं, किसी न किसी को धमकी देते रहते हैं, लेकिन इस बार तो उनकी जुबां से शोले निकल रहे हैं. वह खुल कर जिहाद की धमकी दे रहे हैं और संघ समर्थकों के लिए उनके मुंह से गालियां निकल रही हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे बीजेपी और सीपीआई-एम से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अगर बीजेपी से कोई यहां आया तो साफ कह रहे हैं उसे मार-मार कर भूसा उड़ा देंगे.' मौलाना ने ये धमकी बार-बार दोहराई.

नहीं हटाएंगे लाल बत्ती...
रहमान बरकती ने अपने बिगड़े बोलों का सिलसिला जारी रखा. पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में वो आग उगलते रहे. उन्होंने मस्जिद के बाहर जय श्रीराम के नारे लगाने वालों को किन्नर कहा. बरकती तीन तलाक से लेकर लाल बत्ती तक पर बेबाक बोले... उन्होंने कहा कि वो लाल बत्ती लगाकर घूमेंगे, क्योंकि ब्रिटिश सरकार की ओर उन्हें इसकी परमीशन मिली हुई थी और वे इसे किसी कीमत पर नहीं हटाएंगे.

रहमान बरकती अपने विवादस्पद बयानों के लिए जाने जाते हैं. वो धर्मगुरुओं की भाषा कम चरमपंथियों के बोल ज्यादा बोलते हैं. लेकिन बंगाल की सरकार से उन्हें अभयदान मिला हुआ है. इसके बरकती ने बीजेपी के पश्चिम बंगाल राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ फतवा जारी किया था. ये फतवा घोष की ओर से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कथित तौर पर 'अपमानजनक बयान' दिए जाने की वजह से जारी किया गया था. इमाम ने फतवे में कहा था कि बीजेपी नेता पर 'पथराव कर बंगाल से खदेड़ दिया जाना चाहिए.'

FREE!!! Registration