भारत में घुस चुके हैं 20-21 आतंकी बड़े हमले की पूरी आशंका

भारत पर बड़े आतंकी हमले का अलर्ट, खुफिया एजेंसियों के मुताबिक लश्कर के 20-21 आतंकी कर चुके हैं घुसपैठ दिल्ली, मुंबई, पंजाब और राजस्थान में घुसे हैं आतंकी, आईएसआई के निर्देश पर आतंकी साजिश भीड़ भाड़ वाले बाजार, मॉल, होटल और मेट्रो हैं खास निशाने पर ,धार्मिक जगहों पर भी हमले का खतरा.

पाकिस्तान पे हुए हमले से आंतकी बौखलाए हुए है और वो भारत को नुक्सान पहुंचने क लिए कुछ भी करने को त्त्यर है पर हमारी सेना भी हाथ पे हाथ रख के नहीं बैठी है वो हमारी सुरक्षा के लिए दिन रत बॉर्डर पे तैनात है और हर कस्बे में हर सिटी में हर भीड़ वाली जगह पे फौज और सेना मजूद है

FREE!!! Registration