बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा .....

कांग्रेस एक बड़ी पार्टी, उन्हें एजेंडा तय करना चाहिए : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमने राहुल गांधी से कहा था कि कांग्रेस एक बड़ी पार्टी, पहल करें, एजेंडा तय करें. सिर्फ एकता की बात करने से काम नहीं चलता है.

 
 
कांग्रेस एक बड़ी पार्टी, उन्हें एजेंडा तय करना चाहिए : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर विपक्ष की एकता और आगे की रणनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमने राहुल गांधी से कहा था कि कांग्रेस एक बड़ी पार्टी, पहल करें, एजेंडा तय करें. वैकल्पिक राजनीति वक्त की मांग है.  सिर्फ एकता की बात करने से काम नहीं चलता है. राष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ गठबंधन बनाने से कुछ नहीं होगा. अहम मुद्दे पीछे नहीं छूटने चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि 2019 में मैं विपक्ष का पीएम पद का दावेदार नहीं हूं. 

जीएसटी की हिमायत पर उन्होंने कहा कि इस पर यूपीए के समय से काम हो रहा है. हम पहले से ही उसकी हिमायत करते रहे हैं. एक ही तरह के टैक्स से इस व्यवस्था को चलाना ठीक होगा. इससे टैक्स चोरों पर लगाम लगेगी. हम इसके पक्ष में हैं.

 

FREE!!! Registration