पानीपत.बिजलीबिल जमा करवाने के लिए अब उपभोक्ताओं को लंबी-लंबी लाइनाें में नहीं लगना पड़ेगा। निगम ने शहर समेत जिले के हर गांव में 437 पे बिल कलेक्शन सेंटर खोल लिए हैं। सुविधा एक जुलाई से शुरू हो जाएगी। इन सेंटरों पर उपभोक्ता महीने के हर दिन बिल जमा करवा सकेंगे। विशेष बात यह होगी कि उपभोक्ताओं को बिल जमा करवाने की एवज में कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना होगा। बिजली निगम ने बिजली बिल जमा करवाने की प्रक्रिया को पहले से और भी ज्यादा सरल कर दिया है। पानीपत सर्कल में 2 लाख 96 हजार उपभोक्ता हैं।
इनमें पानीपत शहर में 83 हजार, ग्रामीण क्षेत्राें में एक लाख 13 हजार, खेतों में 40 हजार और औद्योगिक 50 हजार कनेक्शन हैं। हर महीने 125 करोड़ रुपए तक रेवेन्यू आता है। 28 जून तक 105 करोड़ 25 लाख रुपए रेवेन्यू आया है। मई में 114 करोड़ 76 लाख रुपए रेवेन्यू आया था। बिजली अधिकारियों का दावा है कि एक जुलाई से सुविधा शुरू हो जाने के बाद सर्कल का रेवेन्यू तो बढ़ेगा ही साथ ही उपभोक्ताओं को भी बेहतर सुविधा होगी।
^पानीपत शहर और समालखा, मतलौडा, इसराना, बसताड़ा, सनौली बिहोली समेत अन्य कस्बों में 246 पे कलेक्शन सेंटर बनाए हैं। 191 सेंटर हर गांव में बनाए गए हैं। बिलों की एवज में बिजली निगम खुद प्रति बिल कमिशन देगा। उपभोक्ता बिल हाथ में आते ही किसी भी दिन बिजल जमा करवा सकेंगे। - वीएसमान, एसई, बिजली निगम
उपभोक्ताओं से बिल की राशि के अलावा अन्य राशि मांगी जाती है, ताे उपभोक्ता इसकी लिखित शिकायत कर सकते हैं। बिजली अधिकारियों का कहना है कि शिकायत झूठी मिली तो उपभोक्ताओं को भी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
सभी सेंटर बिजली निगम की सुविधा का हिस्सा हैं। इन पर बिल जमा करवाने के लिए उपभोक्ताओं को कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होगा। ये सेंटर महीने के हर दिन खुलेंगे। सेंटर किसी मजबूरी में ही बंद रहेंगे।
अभी बिजली निगम द्वारा लगाए गए फौजी महीने में दो दिन ही गांव जाकर बिल लेते थे। जिस दिन फौजी बिल लेने के लिए जाते थे, उस दिन ग्रामीणों की बहुत भीड़ लगती थी। जो रह जाते थे, उन्हें जुर्माना देना पड़ता था।
बिजली निगम ने जिले के 191 गांवों में पे बिल कलेक्शन खोले हैं। इनका संचालन पे इंफोसर्व कंपनी करेगी। बिजली निगम ने गांव के हर सरपंच को इसकी सूचना दे दी है। सरपंचों ने मुनादी संपर्क अभियान चलाकर अपने-अपने गांव के हर ग्रामीण को इसकी सूचना दे दी है। शहर के जिस-जिस वार्ड में पे बिल कलेक्शन सेंटर शुरू किए हैं, वहां-वहां से पार्षदों को इसकी सूचना दे दी है।