पेट्रोल पंपों पर चिप लगाकर चोरी करने के मामले में नया खुलासा

पेट्रोल पंपों पर चिप लगाकर चोरी करने के मामले में नया खुलासा होने के बाद राजस्थान में भी हड़कंप मचना तय है। क्योंकि यूपी एसटीएफ की गिरफ्त में गिरोह के मास्टरमाइंड रविन्द्र ने खुलासा किया है कि उसने राजस्थान में भी 20 से अधिक पेट्रोल पंप में चिप लगाई है।
जानकारी सामने आ रही है ​कि इसमें पांच से ​अधिक पेट्रोल पंप राजधानी जयपुर में है। इस खुलासे के बाद अब राजस्थान में पेट्रोल पंपों पर कार्रवाई जल्द ही प्रारंभ हो सकती है। अब इस मामले में निगाहें राजस्थान पु​लिस की जांच और पूछताछ पर टिकी है। रविन्द्र के अनुसार राजस्थान में उसने चिप किसी वर्मा नाम के व्यक्ति के साथ मिलकर लगाई है। हालांकि अभी यह जानकारी सामने नहीं आयी है कि जयपुर में और अन्य राजस्थान के अन्य क्षेत्र के किस पेट्रोल पंप में चिप लगाई थी। लेकिन जिन जिलों के नाम सामने आ रहें उनमें चित्तौडगढ़ सहित कई जिले सम्मलित है।

गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ में तो कार्रवाई भी गई थी। जहां पेट्रोल पंप पर चिप लगाकर पेट्रोल चोरी करने का मामला सामने आया था। गौरतलब है कि पकड़े गए आरोपी ने माना है कि उसने देश भर में ऐसी चिप करीब 1000 पेट्रोल पंप में लगाई गई है।

हाल ही में यूपी की राजधानी में 27 अप्रेल को पेट्रोल पंपों  की हुई जांच में सामने आया था कि कोड की चिप व रिमोट के माध्यम से पेट्रोल कम डालने का खेल चल रहा था। इसके बाद पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से कार्रवाई की जा रही है।

FREE!!! Registration