पीएम मोदी बोले, 'ट्रिपल तलाक को राजनीतिक चश्‍मे से ना देखें, इसके खिलाफ आगे आएं मुस्लिम लोग'

नई दिल्ली: देशभर में ट्रिपल तलाक पर चर्चा है इस पर चल रही बहस के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा कि इस मुद्दे को राजनीतिक चश्‍मे से नहीं देखा जाना चाहिए. पीएम मोदी ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि वो इसके खिलाफ सामने आएं.

 

पीएम ने शनिवार को बासवा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक के खिलाफ हैं. मुझे उम्मीद है कि मुस्लिम समाज से कुछ प्रबुद्ध लोग आगे आएंगे और मुस्लिम समाज की बेटियों के साथ जो गुजर रही है उससे उनको राहत दिलाएंगे. उनके इस कदम से वो दुनियाभर के मुस्लिमों को रास्ता दिखाएंगे.

कन्नड दार्शनिक बसवेश्वर की जयंती पर यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मोदी ने उम्मीद जताई कि भारत के मुसलमान दुनिया भर में अपने समकक्षों को ‘आधुनिकता का मार्ग दिखायेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘इन दिनों तीन तलाक पर काफी बहस हो रही है. भारत की महान परंपरा को देखते हुये मेरे मन में यह उम्मीद है कि देश में इस समुदाय के प्रभावशाली लोग इस पुरानी हो चुकी व्यवस्था को खत्म करने के लिये आगे आयेंगे और आधुनिक व्यवस्था विकसित करेंगे.’ अपने 40 मिनट के संबोधन में प्रधानमंत्री ने महिला सशक्तिकरण, समानता और सुशासन के बारे में बातें कीं.

FREE!!! Registration