सोमवार को एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2017 की विजेता मानुषी छिल्लर हरियाणा के गांव बामनोली पहुंची। यहां मानुषी की एक झलक पाने के लिए लोग बेचैन नजर आए।
गांव में पहुंचने पर उनका फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया और मिठाईयां बांटी गई। मानुषी ने ग्रामीणों का शानदार स्वागत के लिए आभार जताया।

उन्होंने लोगों के साथ अपने मिस इंडिया बनने तक के सफर का अनुभव बांटा और अपने विचार रखे। मानुषी ने लोगों से अपील की बेटियों को स्वतंत्र छोड़ दें, वे घर परिवार व समाज का नाम खुद ही रोशन करेंगी।
