नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अक्सर तस्वीरें वायरल होती रहती है। फोटो वायरल होने के पीछे वजह होती है, लेकिन इस बार जो तस्वीरें वायरल हो रही है वो बेहद ही खास है। ये तस्वीरें तीन लड़कियों की है, जो तेजी से वायरल हो रही है। फेसबुक पर वायरल हो रही इस तस्वीर में तीन सांवली लड़कियां है जो अपनी सेल्फी ले रही है।
इस फोटो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं, जिसके पीछे की वजह भी खास है। दरअसल हमारे समाज में गोरे रंग को लोग खास समझते है जबकि काले लोगों को भेदभाव की नजर से देखा जाता है। इस फोटो में तीनों ही लड़कियां सावंली है, लेकिन बेहद ही खूबसूरत है। काले रंग के बावजूद तीनों लड़कियों की सुंदरता की लोग तारीफ कर रहे हैं। गहरे रंग की ये महिलाएं भारतीय परिधान में है और बहुत ही सुंदर गहने पहने हुए हैं। तीनों मुस्कुरा रही है और देखने में काफी सुंदर लग रही है।
Read more at:
http://hindi.oneindia.com/news/bizarre/photo-of-three-beautiful-women-is-going-viral-on-social-media-406370.html