ZEE NEWS EXCLUSIVE: क़ानून व्यवस्था पर बोले योगी आदित्यनाथ, अब पुलिस की गोलियां सीधे अपराधियों के सीने में लगती हैं

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज़ी न्यूज़ के संपादक सुधीर चौधरी को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने प्रदेश की जनता से जो वादे किये थे उन्हें वह पूरा करेंगे. ज़ी न्यूज़ के संपादक ने इस दौरान कुल 40 सवाल पूछे जिसका सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेबाकी से जवाब दिया. कानून-व्यवस्था के सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब पुलिस की गोलियां सीधे अपराधियों के सीने में लग रही हैं. अपराधियों के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं है. इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की दरिद्रता के लिए पिछली सरकार को जिम्मेदार बताया. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'हम चाहते हैं कि राम मंदिर निर्माण हो. यूपी सरकार और केंद्र कोई पक्ष नहीं है, मामला कोर्ट में है.' अभी तक के कार्यकाल पर आदित्यनाथ ने कहा, 'हम जनता के विश्वास को वास्तविकता में बदलेंगे. 100 दिन बाद जब हम रिपोर्ट कार्ड देंगे तो जनता की हमारे प्रति धारणाए बदलेंगी.' 

 

एंटी मुस्लिम छवि से जुड़े एक सवाल के जवाब में योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'मीडिया ने मेरी छवि एंटी-मुस्लिम बना दी है, लेकिन उत्तर प्रदेश में किसी का तुष्टिकरण नहीं होगा. जनता दरबार में हर रोज 20 से 25 मुस्लिम महिलाएं आती हैं.'  सहारनपुर में जातिगत हिंसा पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, हम मामले की तह तक पहुंच गए हैं. ऑपरेशन करना जरूरी है, जल्द समाधान निकालेंगे.' भविष्य में प्रधानमंत्री पद की दावेदारी में पर आदित्यनाथ ने कहा कि मैं किसी पद का आकांक्षी नहीं हूं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश उनके नेतृत्व में सही दिशा में जा रहा है और प्रदेश में भी उनकी (मोदी की) नीतियों से जनता को पूरा लाभ मिल रहा है. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर उन्होंने कहा, 'राम मंदिर निर्माण में उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र कोई पक्ष नहीं है, मामला कोर्ट में है, हम राम मंदिर का निर्माण चाहते हैं और इसका हल बातचीत से निकले तो बेहतर.'

दंगों से जुड़े एक और सवाल के जवाब में योदी आदित्यनाथ ने कहा कि अभी तक के हमारे शासन में एक भी दंगा नहीं हुआ है. समाजवादी पार्टी की सरकार पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार में 400 से ज़्यादा दंगे हुए हैं. उन्होंने कहा, 'पिछले 66 दिनों में प्रदेश में दंगे नहीं हुए. समाजवादी सरकार में 400 से ज्यादा दंगे हुए. सहारनपुर दंगे में कौन है, इसका खुलासा जल्द होगा.' प्रदेश में कानून के राज पर उन्होंने कहा, 'आज अपराधियों के सीने मे पुलिस की गोली लग रही है. अपराधियों के लिए यूपी में कोई जगह नहीं रहेगी.' पिछली सरकारों पर जातिवाद और तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश ने पिछले 15 सालों में बहुत कुछ खोया है. पिछली सरकार ने यहां का दोहन किया है. जातिवाद और तुष्टिकरण को बढ़ावा दिया है.'

योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'हमने उत्तर प्रदेश की जनता से वादे किये हैं. हम उन्हें पूरा करेंगे. सरकार इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है और प्रदेश की जनता ने भी भरोसा व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इतना बड़ा जनादेश मिलने के साथ ही जनता की हमसे बड़ी अपेक्षाएं हैं और हम उन्हें पूरा करेंगे.' योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की मदद से हमने राज्य के विकास का रोडमैप बनाया है जो प्रदेश का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित करेगा. योगी ने कहा कि जब महिला सशक्तीकरण की बात होती है तो चाहे कोई धर्म हो, हमें तीन तलाक जैसे मुददों को लेकर चिन्ता जाहिर करनी चाहिए. मैं उन सभी मुसलमान महिलाओं का धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने इसके खिलाफ अपनी आवाज उठायी और लड़ाई को नये स्तर तक ले गयीं. सांसद से मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके जीवन में आए बदलाव से जुड़े सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'मैं जैसा पहले था वैसा आज भी हूं, मैं अपने दायित्व का निर्वहन करूंगा. सीएम के रूप में अपने कर्तव्य का पालन कर रहा हूं.'

अखिलेश सरकार पर बरसते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिसका हम अनुसरण कर सकें. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योजनाओं के नाम पर लूट की गई और जनता के हित में जो होगा हम वो फैसले करेंगे. अपराध पर लगाम लगाने की कवायद पर उन्होंने कहा कि पहले मथुरा जैसी घटनाओं को अंजाम देने वालों को संरक्षण मिलता था, पहले पुलिस जनता की सुनवाई नहीं करती थी, अब सुनवाई करती है. योगी ने कहा कि 'हमारी सरकार की प्राथमिकता कार्य शैली में पारदर्शिता लाना है, सभी मंत्रियों ने अपनी आय का ब्यौरा दिया. हमें यकीन है कि हम यूपी की कार्य संस्कृति को बदलेंगे.'

FREE!!! Registration