Wipro को धमकी भरा ईमेल मिला, कहा- 500 करोड़ नहीं देने पर होगा ये अंजाम...

बेंगलुरुः आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विप्रो ने ‘एक गुमनाम सूत्र से धमकीभरा पत्र’ मिलने के बाद अपने सभी कार्यालय परिसरों की सुरक्षा बढ़ा दी है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि अज्ञात सूत्र से धमकीभरा खत मिलने के बाद उसने पुष्टि की और स्थानीय पुलिस में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल विप्रो को एक धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें कहा गया है कि 25 मई तक 500 करोड़ रुपये विप्रो ईमेल में दिए तरीक़ों से अदा करे, नहीं तो ड्रोन के ज़रीए विप्रो कैंटीन में राइसीन नाम का ज़हरीला पदार्थ दिया जाएगा.

मेल भेजने वाले का दावा है कि उसके पास एक किलो राइसीन है. अपने दावे को साबित करने के लिए वो 2 ग्राम ये ज़हरीला पदार्थ लिफाफे में रखकर विप्रो के दफ्तर में भेजेगा. इस ईमेल में यह धमकी भी दी गई है कि न सिर्फ कैंटीन बल्कि विप्रो के दफ्तरों के टॉयलेट की सीटों पर भी इस जहरीले पदार्थ को फैलाया जाएगा. ईमेल के मिलने के बाद कंपनी ने कहा कि उसने अपने सभी कार्यालय परिसरों की सुरक्षा बढ़ा दी है. उसने कहा, ‘‘कंपनी के परिचालन पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. हम इस पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे क्योंकि इस मामले में जांच जारी है.’’

विप्रो ने 600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, अप्रैज़ल के बाद कंपनी ने लिया फ़ैसला

 

हालांकि कंपनी ने धमकी की प्रकृति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कंपनी से एक ई-मेल के माध्यम से बिटकॉइन के रूप में 500 करोड़ रपये की डिजिटल मुद्रा की मांग की है. साथ ही ऐसा करने में विफल रहने पर एक जहरीले पदार्थ से उसके दफ्तरों पर हमला करने की भी धमकी दी है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एस. रवि ने मीडिया से कहा कि इस संबंध में एक शिकायत साइबर अपराध पुलिस थाने में दर्ज करायी गई है और जांच जारी है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यह ई-मेल शुक्रवार को भेजा गया था जिसमें भुगतान के लिए 20 दिन का समय दिया गया है.

आईटी कंपनी विप्रो के प्रमुख प्रेमजी ने बताया, मैं राजनीति में क्यों नहीं हूं?

दरअसल, राइसीन एक बेहद ज़हरीला पदार्थ है, जिसका इस्तेमाल दुनियाभर की खुफिया एजेंसियां अपने टारगेट को निपटाने के लिए करती हैं और अमेरिका और दूसरे विकसित देशों में राइसीन लगे लिफाफों का इस्तेमाल कर जाने-माने लोगों को दहशत मे डालने की कोशिश होती रही है.

 

FREE!!! Registration