WHATSAPP देख योगी से मिलने पहुंची ये लड़की, सीएम से मिला ये जवाब

लखनऊ. बच्चा नहीं हो रहा है...दहेज़ भी चाहिए...जान से मारने की धमकी देते हैं...अब पति तलाक देने जा रहे हैं...इन्ही दर्द के साथ पूजा गुप्ता बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके सरकारी आवास पहुंची थी। पूजा पिछले दो दिनों से लखनऊ में हैं। आज जब उन्होंने योगी के सामने अपना दर्द रखा तो उन्होंने सर पर हाथ फेर कर कहा बेटा मैं तुम्हे इन्साफ दिलाऊंगा और इसके बाद सीएम ने मातहतों को मामला देखने का फरमान सुना दिया।
व्हाट्सएप पर पढ़ा था योगी जी सबकी सुनते हैं
- पूजा गुप्ता ने बताया कि मैंने व्हाट्सअप पर पढ़ा था कि योगी जी सबका दर्द सुनते हैं। इसी आस में मैं पिछले 5 सालों से दुःख दर्द झेल रही थी। अब कोई ऐसा आ गया, जिसके सामने मैंने अपनी बात भी रख दी और उन्होंने मुझे आश्वासन भी दिया है कि जल्द ही तुम्हे न्याय मिलेगा।
- पूजा ने बताया कि सीएम ऑफिस के अधिकारीयों ने बताया है कि 16 अप्रैल को जाकर बलरामपुर एसपी से मिलो तुम्हे न्याय मिलेगा।
क्या है मामला?
- पूजा ने बताया कि 25 अप्रैल 2008 को उसकी शादी रविन्द्र गुप्ता से हुई थी।
- रविन्द्र बर्तन की दूकान करते थे। मेरे भाई भी बर्तन का काम करते थे। उन्ही की जान-पहचान में होने की वजह से शादी हो गई।
- इसके बाद मेरे भाई की एक एक्सीडेंट में 2012 में डेथ हो गयी। उनकी याद में 2013 में मेरी मां कोमा में चली गईं। कुछ दिनों बाद उनकी भी डेथ हो गयी, तो ससुराल वालों की नजर मेरे घर पर पड़ी। क्योंकि पिता जी बीमार थे और घर में उनका करने वाला कोई नहीं था।
- ससुराल वालों ने मुझ पर दबाव डाला कि घर अपने नाम पर करा लो, लेकिन मैं नहीं मानी। साथ ही मुझे बच्चा नहीं हो रहा था, जिसकी वजह से ससुराल वाले नाराज थे। कई बार मुझे मेरे मायके छोड़ गए, लेकिन मैं चली आती थी।
- अभी मार्च में भी मुझे घर से भगा दिया गया है और अब तलाक देने की तैयारी कर रहे हैं।
छत पर जाने से डर लगता है
- पूजा ने बताया कि ससुराल में मैं अपने घर की छत पर जाने से डरती हूं। दरअसल, मेरी सास कहती थी कि जब यह छत पर जाए तो इसे धक्का देकर गिरा दो और बोल दिया जाएगा कि बंदरों ने दौड़ा लिया। पूजा ने बताया जेठ सपा के बड़े नेता हैं और वह खुलेआम मेरी हत्या की धमकी देते रहते हैं।
FREE!!! Registration