Viral खबर का सच :US में मोदी की पत्नी के लिए व्हाइट हाउस गार्ड ने खोला गेट

 

 

 

 

US में मोदी की पत्नी के लिए व्हाइट हाउस गार्ड ने खोला गेट, Viral खबर का सच

 
 
US में मोदी की पत्नी के लिए व्हाइट हाउस गार्ड ने खोला गेट, Viral खबर का सच
 
सोशल मीडिया पर मोदी की पत्नी के लिए व्हाइट हाउस गार्ड द्वारा कार का दूसरा गेट खोले जाने को लेकर ऐसे मैसेज हो रहे वायरल।
 
नई दिल्ली.    मंगलवार को इंटरनेट पर एक ऐसी खबर और मैसेज वायरल हुआ, जिसमें कहा गया कि नरेंद्र मोदी के व्हाइट हाउस पहुंचने पर गार्ड ने उनकी पत्नी के लिए कार का दरवाजा खोला। दरअसल, मोदी के पहुंचने पर

डोनाल्ड ट्रम्प और मेलानिया उनकी अगवानी के लिए खड़े थे। जब मोदी की कार रुकी तो पहला गार्ड आया। उसने दाईं ओर से मोदी के लिए दरवाजा खोला। फिर सैल्यूट किया। दूसरा गार्ड कार के बाईं ओर गया। उसने भी दरवाजा खोला। जबकि मोदी कार में अकेले थे। अब सोशल मीडिया और कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दूसरा गार्ड पीएम की पत्नी के लिए दरवाजा खोल रहा था।
  (मोदी के व्हाइट हाउस पहुंचने पर गार्ड द्वारा दोनों गेट खोलने का वीडियो देखने के लिए

 

   चूंकि, सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे झूठ से अपने रीडर्स को बचाना हमारी जिम्मेदारी है, ऐसे में DainikBhaskar.comने इस वायरल खबर में किए जा रहे दावे की पड़ताल की। मकसद था अपने रीडर्स तक सच को पहुंचाना। मामला व्हाइट हाउस के प्रोटोकॉल से जुड़ा है, इसलिए हमने ओबामा के टाइम पर व्हाइट हाउस के चीफ प्रोटोकॉल अफसर रहे पीटर सेलफ्रिज से सीधे बात करके वायरल खबर के दावे का पूरा सच जाना।

  सोशल मीडिया पर ये हो रहा वायरल

  - वायरल खबर में दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी प्रेसिडेंट से मिलने पहुंचने पर व्हाइट हाउस के गार्ड ने पहला गेट तो मोदी के लिए खोला था, दूसरा गेट मोदी की पत्नी के लिए खोला गया था।
- एक दूसरे मैसेज में इस पूरे वाकये को स्माइली इमोजी के साथ 4 स्टेप में बताया जा रहा है। पहला स्टेप मोदी की कार का व्हाइट हाउस पहुंचना, दूसरा स्टेप गार्ड का सैल्यूट करना, तीसरा स्टेप मोदी के लिए गेट खोलना और चौथा स्टेप मिसेज मोदी के लिए गार्ड द्वारा गेट खोलने पर अंदर किसी का ना मिलना। 
 - ऐसे में, अब सवाल ये है कि क्या वाकई अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी के भव्य स्वागत के बाद गार्ड ने पीएम मोदी की पत्नी के लिए गेट खोला था। क्या गार्ड से गलती हुई थी? या गार्ड प्रोटोकॉल के तहत व्हाइट हाउस में प्रेसिडेंट से मिलने आने वाले सभी गेस्ट के लिए दोनों गेट खोलते हैं!

 

- वायरल खबर में किए जा रहे दावे की पड़ताल की शुरुआत हमने 2017 से पहले मोदी के व्हाइट हाउस विजिट के वीडियो को खोजने से की। मकसद ये जानना था कि इससे पहले जब मोदी अमेरिकी प्रेसिडेंट से मिलने व्हाइट हाउस गए थे तो क्या तब भी गार्ड ने दोनों गेट खोले थे या नहीं।
- बहुत खोजने पर हमें मोदी का मार्च-अप्रैल 2016 का अमेरिकी प्रेसिडेंट से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचने का एक वीडियो मिला। विदेश मंत्रालय के इस वीडियो में तब के अमेरिकी प्रेसिडेंट ओबामा मोदी का स्वागत करते हुए दिख रहे हैं। यहां भी पीएम की कार के व्हाइट हाउस पहुंचने पर गार्ड ने दोनों गेट खोले थे।

 

 

- अब एक चीज तो साफ हो गई थी कि गार्ड ने पहली बार मोदी के लिए कार के दोनों गेट नहीं खोले, इससे पहले भी ऐसा ही होता रहा है। 

 


(2016 में व्हाइट हाउस गार्ड द्वारा मोदी के लिए कार के दोनों गेट खोलने-बंद करने वाला वीडियो देखने के लिए
यहां क्लिक करें )
 

 

 

 

क्या ये व्हाइट हाउस का प्रोटोकॉल है?

 

 

- पड़ताल में आगे हम ये जानना चाह रहे थे कि क्या कार के दोनों गेट खोलना व्हाइट हाउस के प्रोटोकॉल में शामिल है?

 

 

- पड़ताल के दौरान हमें दूसरा वीडियो मिला। 2014 के इस वीडियो में केन्याई प्रेसिडेंट Uhuru Kenyatta के व्हाइट हाउस पहुंचने पर गार्ड पहले उन्हें सैल्यूट करता है। फिर यहां भी पहला गार्ड कार का एक तरफ का गेट खोलता है। दूसरा गार्ड दूसरी तरफ का। जबकि केन्याई प्रेसिडेंट भी मोदी की तरह अकेले ही व्हाइट हाउस पहुंचे थे।

 

 

- इस वीडियो को देखकर और साफ हो गया कि सिर्फ मोदी के लिए ही गार्ड ने दोनों गेट नहीं खोले। व्हाइट हाउस में हर स्पेशल गेस्ट के लिए गार्ड द्वारा कार के दोनों गेट खोलने का प्रोटोकॉल है। 

(केन्याई प्रेसिडेंट के व्हाइट हाउस विजिट का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें)

  क्या कहते हैं व्हाइट हाउस के पूर्व चीफ प्रोटोकॉल ऑफिसर?
 - पड़ताल में आखिर में DainikBhaskar.com ने ओबामा के कार्यकाल के दौरान मई 2013 से जनवरी 2017 तक व्हाइट हाउस के चीफ प्रोटोकॉल ऑफिसर रहे पीटर सेलफ्रिज से बात की। 
 - सेलफ्रिज ने DainikBhaskar.com को बताया, "व्हाइट हाउस के प्रोटोकॉल के तहत गार्ड अमेरिकी प्रेसिडेंट के गेस्ट के सम्मान में दोनों गेट ओपन करता है। दोनों गेट ओपन करने का मतलब ये होता है कि आपके स्वागत के लिए व्हाइट हाउस के सभी दरवाजे खुले हैं।"

 


FREE!!! Registration