VIDEO: शादी में लहंगा नहीं, शॉर्ट्स पहन कर पहुंची ये दुल्हन और सोशल मीडिया पर छा गई

नई दिल्ली : शादी में हर दुल्हन की तमन्ना होती है कि वह सबसे अलग दिखे. सबकी नजरें बस उस पर ही टिक जाएं और इसके लिए वह अपने कपड़ों, मेकअप, अपनी एंट्री और डांस को लेकर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट भी करती है, लेकिन इस दुल्हन ने जो किया है, उसके बाद यह सोशल मीडिया पर छा गई है. 

 

आमतौर पर भारत में दुल्हन शादी में लहंगा पहनती हैं लेकिन इस दुल्हन ने जो पहना वो हैरान करने वाली है.

दरअसल ये दुल्हन अपनी शादी में लहंगे की जगह शॉर्ट्स पहनकर आ गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दुल्हन लहंगे की जगह शॉर्ट्स पहने नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर इस दुल्हन की तस्वीरें और वीडियो शेयर किया दा रहा है, जिस पर लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं. 

हालांकि, ये फोटो कहां की है इस बारे में दावे के साथ नहीं कहा जा सकता है. वीडियो में सिख दूल्हा और दुल्हन एंट्री कर रहे हैं. शॉर्ट्स पहने दुल्हन और दूल्हे को लोग बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में दूल्हा ट्रेडिशनल ड्रेस में है. उसने पारंपरिक शेरवानी पहनी शेरवानी पहनी हुई है. वीडियो देखकर लग रहा है कि विदेश का है.

हालांकि, सोशल मीडिया पर इस दुल्हन का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है और यूजर्स ने काफी फनी कमेंट किए हैं.

Watch Video:

http://zeenews.india.com/hindi/india/this-bride-ditched-her-wedding-lehenga-for-gym-shorts-watch-video/328933

FREE!!! Registration