NEET परीक्षा देने आई छात्राओं से उतरवाए गए अंडर-गारमेंट

केरल के कन्नुर में राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) की परीक्षा देने आई छात्राओं से कथित तौर पर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के दौरान अंडरगारमेंट उतारवाने का मामला सामना आया है। सख्त ड्रेस कोड के नाम पर यह कार्रवाई अनुचित साधनों का प्रयोग रोकने के लिए की गई।

परीक्षा देने आई एक छात्रा से उसके अंडरगारमेंट उतरवा दिए गए। छात्रा की मां ने बताया कि बेटी वापस लौटी तो उसने मुझे अपने अंडरगारमेंट थमा दिए। वहीं जींस पहनी हुई एक अन्य छात्रा से जींस में लगी जेब और मेटल के बटन को हटाने के लिए मजबूर किया गया। 

बता दें कि सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। वहीं मामले मे कांग्रेस पार्टी की महिला इकाई अध्यक्ष बिंदु कृष्णा ने कहा कि 'परीक्षा केंद्रों में छात्राओं के साथ इस तरह के अपमानजनक रवैये के बाद कितनी छात्राएं मन लगाकर परीक्षा दे सकी होंगी, इस पर विचार करना होगा।'

सीबीएसई ने देश भर के करीब 104 शहरों में रविवार को नीट (NEET) अंडरग्रेजुएट परीक्षा आयोजित की जिसमें 11 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल थे।

FREE!!! Registration