NEET 2017 : इस बार काउंसिंलिंग में मिलेगा सबको मौका

NEET 2017 : इस बार काउंसिंलिंग में मिलेगा सबको मौका

NEET 2017 all passed candidates get the chance to be a part of councelling
देशभर के मेडिकल कॉलेजों में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के जरिए होने वाली एडमिशन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है। इस बार NEET में उत्तीर्ण हुए सभी 6 लाख छात्रों को काउंसिलिंग में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। सभी छात्रों को रजिस्ट्रेशन  और च्वाइस फिलिंग का अवसर मिलेगा। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि NEET में उत्तीर्ण सभी छात्रों को काउंसिलिंग में शामिल होने का मौका मिलेगा। पिछले साल तक सीटों की तुलना में केवल 5 गुणा ज्यादा सफल छात्रों को ही काउंसिलिंग में शामिल किया जाता था। 

Image result for NEET 2017

NEET 2017

Related image

अंडर ग्रैजूएट मेडिकल प्रोग्राम में दाखिले के लिए NEET की ऑनलाइन काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन 3 जूलाई से शुरू होने जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मेडिकल काउंसलिंग कमिटि का गठन किया है। यह काउंसलिंग 16 अगस्त को खत्म हो जाएगी।

सीबीएसई ने 23 जून को MBBS और BDS पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा NEET 2017 का परिणाम घोषित कर दिया था। 7 मई को आयोजित की गई NEET की परीक्षा में कुल 11 लाख 38 हजार 890 छात्र शामिल हुए थे जिसमें से 6 लाख 11 हजार 539 ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास की। इनमें से 2 लाख 66 हजार 221 अभ्यर्थी पुरुष जबकि 3 लाख 45 हजार 313 महिलाएं थीं। 8 ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स भी परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से 5 पास हो गए थें। इस परीक्षा में नवदीप ने कुल 700 में से 697 अंक हासिल किए थे। वहीं दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश के अर्चित गुप्ता और तीसरे स्थान पर मनीष मुलचंदानी रहे थे।

इससे पहले, मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने NEET एग्जाम्स के रिजल्ट्स के जारी करने पर रोक लगा दी थी। बेंच ने अंतरिम आदेश जारी करते हुए CBSE को NEET 2017 का रिजल्ट अंतिम आदेश तक न जारी करने को कहा था।

Image result for NEET 2017 : इस बार काउंसलिंग में मिलेगा सबको मौका

CBSE - NEET 2017 Results

FREE!!! Registration