J-K: 4 आतंकियों को ढेर कर CRPF जवानों ने लगाए 'भारत माता की जय' के नारे

बांदीपुरा इलाके में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान भी चलाया हुआ है. किसी सुरक्षाबल के हताहत होने की खबर नहीं है. फिदाइन हमलावरों की योजना शिविर के अंदर पहुंचने और एक सुविधाजनक जगह पर नियंत्रण करने की थी, जहां से वो मुठभेड़ को आगे बढ़ा सकें. उसके बाद उनकी योजना आग लगाने की थी, जिससे अधिक से अधिक नकुसान पहुंचाया जा सके.

ये हथियार हुए बरामद
1. एके 47- 4
2. राउंड्स- 140
3. मग- 11
4. यूबीजीएल- 7
5. हैंड ग्रेनेड- 9
6. पाउच- 4
7. पैट्रल बोतलबंद- 3
8. कलाई घड़ी- 2
9. बैग- 1
10. यूबीजीएल थ्रोअर- 1

FREE!!! Registration