सरकारी कॉलेज का शिलान्यास, 100 गांवों को मिलेगा फायदा
संवाद सहयोगी, रादौर : लंबे समय से चली आ रही सरकारी कॉलेज की मांग अब जल्दी ही पूरी होगी
संवाद सहयोगी, रादौर : लंबे समय से चली आ रही सरकारी कॉलेज की मांग अब जल्दी ही पूरी होगी। बुधवार को मुख्य संसदीय सचिव श्याम ¨सह राणा ने नारियल फोड़कर भवन का शिलान्यास किया। कॉलेज खुलने से क्षेत्र के करीब 100 गांवों के बच्चों को फायदा मिलेगा।
श्याम ¨सह राणा ने बताया कि जनता की यह बहुत पुरानी मांग थी कि सरकारी कॉलेज खोला जाए, क्योंकि आम आदमी प्राइवेट कॉलेजों की महंगी फीस नहीं भर सकते। परिणाम स्वरूप कई बच्चे पढ़ाई से वंचित रह जाते थे क्योंकि महंगी फीस व यमुनानगर व कुरुक्षेत्र का रोजाना का खर्चा वहन नहीं कर सकते थे।
रादौरी गांव के लोगों ने कॉलेज के लिए 12 एकड़ जमीन देकर उच्च शिक्षा के आयाम खोल दिए हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए अनेक योजनाएं शुरू की है और इन योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को मिल भी रहा है। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से शिक्षा के क्षेत्र में काफी सुधार आया है और प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि शिक्षा हर गरीब व्यक्ति तक पहुंचे।
एसडीएम पूजा भारती व पीड्ब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता आरके ¨टडवाल ने बताया की बि¨ल्डग का निर्माण तीव्र गति से किया जायेगा ताकि 2018 से सेशन शुरू किया जा सके। इस मौके पर छछरौली राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुनील तनेजा, पीड्ब्ल्यूडी के एसडीओ जगमाल ¨सह, महेंद्र ¨सगला, सुरेन्द्र चीमा, विनोद ¨सगला, राजेश काम्बोज नम्बरदार, रूपेंद्र मल्ली, हैप्पी खेड़ी, वीरेंद्र मुंजाल, पुष्पेंदर गुर्जर, राजकुमार गोलनी, विशाल, कुलभूषण राणा व अन्य उपस्थित थे।