कौन बनेगा करोड़पति 17 का पहला करोड़पति मिल गया है। उत्तराखंड के आदित्य कुमार ने 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब देकर सभी को खुश कर दिया है।
आदित्य कुमार ये वो नाम है जो सोनी लिव के पॉपुलर रियालिटी शो कौन बनेगा करोड़पति-17 के सेट पर गुरुवार की शाम छाया रहा। आदित्य कुमार ने 17वें सीजन का पहला करोड़पति बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आदित्य ने 1 करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब दे दिया है।
असल में आया कॉल तो दोस्तों को नहीं भरोसा
आदित्य ने आगे कहा, 'इस बार जब मुझे शो से कॉल आया, तो किसी ने मेरी बात पर यकीन नहीं किया। जब मैंने उन्हें मैसेज दिखाया, तभी उन्हें लगा कि इस बार बात सच है।' इस पर अमिताभ ने कहा, 'आप सिर्फ़ शो तक ही नहीं पहुंचे, अब तो खेल में भी बहुत आगे आ गए हैं।' आदित्य खेल के 16वें और आखिरी सवाल की ओर बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह बिग बी से कहते हैं कि वह जोखिम उठाने और कोशिश करने को तैयार हैं। केबीसी टीवी की दुनिया का सबसे पॉपुलर शो है और इसके अब तक 16 सीजन आ चुके हैं। अब 17वां सीजन चल रहा है और सोनी टीवी पर इसका एपिसोड प्रीमियर होता है।
अमिताभ बच्चन ने की जमकर तारीफ
अमिताभ बच्चन ने 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब देने पर आदित्य को एक ब्रीजा कार भी मिली है। इसके साथ ही मारुति सुझुकी की तरफ से भी आदित्य को करोड़पति बनने की बधाई दी है। साथ ही उन्हें कार गिफ्ट कर भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। अमिताभ बच्चन ने भी आदित्य की तारीफ की है। साथ ही ये कहा कि आपने अच्छी तैयारी की थी और आपके जवाबों में इसका अनुभव साफ दिख रहा था।
7 करोड़ के सवाल पर बाहर हुए आदित्य
बता दें कि आदित्य कुमार ने 7 करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दिया है। इस सवाल को लेकर आदित्य काफी संदेह में थे और उन्होंने खेल से बाहर जाने का रास्ता चुना। आदित्य कुमार ने 1 करोड़ रुपये जीत लिए हैं और इस सीजन के पहले करोड़पति बने हैं। आदित्य के हाथ में 1 करोड़ रुपये की विजेता राशि मिल गई है।