विनोद खन्ना की मृत्यु पर नेता-अभिनेता दुख में डूबे, ऋषि कपूर ने कहा- अमर, आपको मिस करुंगा..

नई दिल्ली: अभिनेता विनोद खन्ना का 70 साल की उम्र में निधन हो गया. जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया और टीवी चैनलों के पटलों पर आई वैसे ही लोगों में दुख की लहर दौड़ गई. राजनेताओं से लेकर मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों ने उनके देहांत पर शोक जताया. ट्विटर से लेकर सोशल मीडिया के अन्य चैनलों में सबने उनके यूं चले जाने पर कुछ शब्द कहे. रील के बाहर रियल जिंदगी में भी सफल सियासी पारी खेलने वाले विनोद खन्ना पर राष्ट्रपति से लेकर तमाम नेताओं अभिनेताओं ने शोक जताया है... आइए पढ़ें...

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट के जरिए उनके निधन पर दुख जताया. उन्होंने विनोद खन्ना को बेहद काबिल और प्रशंसित कलाकार और सांसद बताते हुए संवेदना व्यक्त की.

 

 

FREE!!! Registration